Hasin had accused Shami's brother of raping her and said her husband had forced her to get into a physical relationship with his brother."I have evidence to prove my innocence. We were playing a Test from December 2-6. On December 6th, we attended Bhuvi's (Bhuvneshwar Kumar's) reception at the Taj in Delhi.
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के रेप के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है.. अपने भाई पर भी लगे रेप के आरोप पर शमी ने कहा कि अगर मेरे भाई ने रेप किया है, तो अगले दिन उनके घर मिलंद में हसीन क्या कर रहीं थी. मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. शमी ने कहा कि मैं और हसीन भुवनेश्वर कुमार के रिसेप्शन में भी साथ थे. जनता के सामने मेरा सच आना चाहिए. हसीन ने मेरे घर वालों को बेइज्जत किया है.